उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से बिहार में चमत्कारिक बदलाव हुये हैं, जो दुनिया के पिछड़े देशों के लिए सबक है। अमेरिका की दस दिवसीय यात्रा पर गये श्री मोदी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उन्‍होंने अमेरिका के प्रमुख थिंक टैंक ‘सेंटर फार स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज’ के ग्लोबल हेल्थ पालिसी सेंटर द्वारा वाशिंगटन डीसी में भारत के किसी राज्य पर पहली बार आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका के 100 से ज्यादा शोधकर्ता, वैज्ञानिक, नीति निर्धारक, स्वयं सेवी संगठनों एवं अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों को ‘बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र से सबक’ विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 12 वर्षों से बिहार में चमत्कारिक बदलाव हुये हैं, जो दुनिया के पिछड़े देशों के लिए सबक है कि किस तरह राजनैतिक इच्छाशक्ति हो तो विपरीत परिस्थितियों में भी परिवर्तन लाये जा सकते हैं।

श्री मोदी ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार ने मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, कालाजार एवं टीबी (यक्ष्मा) नियंत्रण जैसे सभी मानकों पर देश के किसी भी राज्य की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में विकसित ‘किलकारी’ तथा ‘मोबाइल एकेडमी’ नाम से शुरू किये गये मोबाइल एप्लिकेशन को 13 राज्यों की 90 लाख गर्भवती महिलाएं तथा दो लाख से ज्यादा आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनाया है। उन्होंने बताया कि बिहार की चार लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों को मोबाइल द्वारा स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427