पिपरा गांव में कुश्ती का हुआ आगाज।

पिपरा गाँव में हज़ारों उत्साही दर्शकों ने दंगल का उठाया आनंद

छौड़ादानों—–मंगलवार पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानों प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव में कुश्ती प्रतियोगिता आगाज हुआ।

नेक मोहम्मद की रिपोर्ट

दूर-दूर से आये खलीफा ने कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत की। और एक दूसरे पर अपना-अपना दाव लगाकर पक्ष विपक्ष में कुश्ती का जलवा बिखेरा सलामी खलीफा एक दूसरे पर अपना दांव लगाया चित करने की कोशिश की कुछ खलीफा ने अपने सलामी पहलवान को पटखनी भी दी और जीत हासिल किया। कई जोड़ी खलीफा ने कुश्ती किया और एक दूसरे पर अपना अपना दांवपेच लगाकर पटकने की कोशिश की कुछ खलीफा टाइम ओवर होने के बाद से नाबाद रहै।

इस कुश्ती में महिला खलीफा ने भी कुश्ती आयोजन में हिस्सा लिया।

बक्सर, बनारस, नेपाल, चपारण समेत अनेक जगहों से खलीफा कुश्ती प्रतियोगिता में आये।

दरपा पंचायत के पिपरा गांव के उत्कर्मित हाई स्कूल के प्रांगण में खलीफा दंगल का आगाज हुआ है। पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड के कोरैया गांव के चंद्रिका राय के भाई मुंद्रिका राय ने इस दंगल में आपने प्रतिद्वंदी खलीफा को पटाकर चित कर दिया। नेपाल के खलीफा देवा थापा ने अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी दे कर चित कर दिया। सभी खलीफा को जनप्रतिनिधि शिक्षा आदि ने इनाम देकर हौसला अफजाई किया।

इस अवसर पर सैनिक पाठशाला के डायरेक्टर रिज़वानुल हक, शम्भू कुशवहा, सरपंच फिलिप कुमार,जुगल पासवान, श्री भगवान, ईशा मोहम्मद, शिक्षक आज़ाद हुसैन आदि ने पहलवानों की जोड़ी का मिलान किया।

हफिर बुधवार को कुश्ती जारी रहेगई । इस कुश्ती में हजारों हजारों की संख्या में इस दंगल को देखने आए थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427