लालू, राबड़ी व तेजस्वी के आवासीय परिसों पर सीबीआई के छापेमारी के बाद अब ईडी ने मीसा भारती के परिसरों पर छापेमारी करने पहुंची है.
दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में स्थित फार्म हाउस, बिजवासन और घिटोरनी में उनके ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. मनी लांड्रिंग केस में यह छापेमारी की गई है.
बेनामी संपत्ति के मामले में भी घिरी बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार 21 जून को आयकर विभाग के सामने पेश हुए थे. दोनों से करीब छह तक पूछताछ हुई. उससे पहले 20 जून को एक बड़ी कार्रवाई की थी.
उधर शुक्रवार को सुबह सात बजे सीबीआई के 25 से ज्यादा अधिकारियों का काफिला लालू राबड़ी के आवास पर छापामारी की. इस दौरान सीबीआई के अफसर वहां 10 घंटे तक तलाशी करते रहे. बताया जाता है कि इस मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव पर अनेक धाराओं के तहत एफआईआर किये गये.
इस कार्रवाई के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते होंगे की अब ईडी ने ऐसी ही कार्रवाई मीसा भारती के परिसरों पर की है.