-कैमरा लगाने पर लगी मुहर, अगले महीने तक काम होगा पूरा, एमसीआइ के निर्देश के बाद पीएमसीएच प्रशासन ने कैमरा लगाने का लिया निर्णय
पटना.
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में आनेवाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. ओपीडी में रोज हो रही धक्का-मुक्की और बिना इलाज लौट रहे मरीजों को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने पर मुहर लग गयी है. ओपीडी के साथ-साथ कॉलेज के क्लास रूम में भी कैमरे लगाये जायेंगे. ओपीडी में जहां छह कैमरे लगेंगे, वहीं सभी क्लास रूम में भी एक-एक कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल अभी हाल ही में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम ने पीएमसीएच का मुआयना किया. इसमें सबसे अधिक परेशानी ओपीडी व क्लास रूम में दिखी. बिना लाइन में लगे मरीजों के साथ हो रही धक्का-मुक्की के बाद एमसीआइ ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिये थे. अगर कोई गड़बड़ी पायी जाती है, तो कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी कैमरे में देख सुरक्षा कर्मचारियों को व्यवस्था सुधारने के लिए आदेश जारी करेंगे. अगले महीने तक कैमरा लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.