श्री गुरुगोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर जहां स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम यहां पहुंच गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के पांच जनवरी को प्रकाशोत्सव के समारोह स्थल गांधी मैदान में आगमन को लेकर एसपीजी की टीम कल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की । टीम ने गांधी मैदान और हवाई अड्डा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।
सूत्रों ने बताया कि टीम के सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के समारोह स्थल गांधी मैदान में आने और जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा रणनीति बनाया । हालांकि अंतिम रुप से इसका निर्णय एसपीजी को ही लेना है । हवाई अड्डा परिसर के लिए एसपीजी के अधिकारियों ने अलग से रणनीति तैयार की है । वहीं गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर चल रही चाक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसडबल्यूएटी की चार टीम को पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब और गांधी मैदान के आसपास पहले से ही तैनात किया जा चुका है । एसडब्ल्यूएटी की एक टीम में 15 प्रशिक्षित कमांडो हैं जो अत्याधुनिक हथियार ए.के.47 तथा एमपी 05 से लैश हैं । एसडबल्यूएटी के कमांडो को आतंकियों से मुकाबला करने का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है और यह आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के तहत काम करता है ।