प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में मंडल डैम समेत छह परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। श्री मोदी ने डालटेनगंज के चियांकी हवाईअड्डा मैदान से उत्तर कोयल (मंडल डैम) परियोजना के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने की योजना की आधारशिला रखी गई। इस योजना का शीर्ष कार्य (डैम) लातेहार जिला के बरवाडी प्रखंड में उत्तर कोयल नदी पर निर्मित है। इस योजना के 2391.36 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण होने से गढ़वा एवं पलामू जिले में 19604 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

प्रधानमंत्री ने सोन नहर पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इस योजना के तहत गढ़वा जिला में पाइपलाइन से विभिन्न जलाशयों को भरकर पेयजल एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 1169.28 करोड़ रुपये की लागत से सोन नहर पाइपलाइन योजना का निर्माण कराया जा रहा है। इसके तहत कुल 73.80 एम.सी.एम. पानी लिफ्ट किए जाने का प्रावधान है। इस योजना से पेयजल के लिए 12.89 एम.सी.एम. एवं सिंचाई के लिए 60.92 एम.सी.एम. जल उपलब्ध कराया जाएगा। गढ़वा जिला के रंका, धुरकी, रामकंडा, रमणा, चिनिया, डन्डई, भंडरिया, गढ़वा, नगरउटारी, मेराल, मझिआँव, भवनाथपुर, काँडी, केतार, खरौंधी, संगमा, विशुनपुरा प्रखंडो को सिंचाई एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464