केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के प्रति जनता का भरोसा पैदा किया है, विश्वास को नयी ताकत दी है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दो वर्ष पूरा होने के मौके पर आज पटना में बिहार भाजपा की ओर से आयोजित ‘विकास पर्व’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के मन में जो सपने गढ़े थे, वे साकार हो रहे हैं।
भाजपा ने मनाया ‘विकास पर्व’
इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सत्ता और संगठन के बीच बेहतर समन्वय बनाया है। सरकार और कार्यकर्ताओं के बीच एक विश्वास का सेतु बनाया है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का लाभ और उसका प्रचार-प्रसार आम लोगों तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है। भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हीं के प्रयास से बिहार में लंबित रेल परियोजनाओं को नयी रफ्तार मिली है। पटना का दीघा पुल से रेलों का परिचालन शुरू हो गया। मधेपुरा व मढ़ौरा रेलवे कारखानों के निर्माण का काम शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम संगठन के माध्यम से किया जा रहा है। विकास योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पार्टी के स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।
केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर हुआ कार्यक्रम
भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर दोषारोपण करती है। जबकि वास्तविकता यह है कि केंद्रीय योजनाओं के लिए राज्य सरकार जमीन व संसाधन भी नहीं उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम को सांसद रामकृपाल यादव, विधान सभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, विधायक नितीन नवीन ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम में भाजपा के कई सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।