मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकदिवसीय बिहार दौरे पर मोतिहारी आ रहे हैं, जहां से वे पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे. 1186.06 करोड़ रूपए की लागत की ये योजनाएं नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्‍तावित हैं, जिनका शिलान्‍यास प्रधानमंत्री करेंगे. 

नौकरशाही डेस्‍क

इन योजनाओं में राजधानी पटना के सैदपुर व पहाड़ी स्थित सीवरेज नेटवर्क सिस्टम व एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के साथ ही मोतिहारी शहर के बीचों बीच स्थित मोतीझील का पुनर्विकास व संरक्षण कार्य भी शामिल है. शिलान्यास होने वाले प्रोजेक्ट में सैदपुर सीवरेज नेटवर्क : दूरी – 177.45 किमी, लागत – 431.22 करोड़

पहाड़ी एसटीपी : क्षमता – 60 एमएलडी, लागत – 191.62 करोड़, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम (जोन चार) : दूरी – 87.69 किमी, लागत 184.86 करोड़, मोतिहारी मोतीझील का सौंदर्यीकरण व संरक्षण : लागत 21.99 करोड़ का है, जबकि प्रधानमंत्री राष्ट्र को 12 हजार एचपी के इलेक्ट्रिक रेल इंजन भी समर्पित करेंगे।

इसके साथ ही कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस के हरि झंडी दिखा कर परिचालन का शुभारंभ करेंगे और मुजफ्फरपुर-सगौली-वाल्मीकि नगर रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगे. कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखाया जायेगा. यह ट्रेन 1383 किमी की दूरी सिर्फ 30 घंटे में तय करेंगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464