The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the State Counsellor of Myanmar, Ms. Aung San Suu Kyi, at Presidential Palace, in Naypyidaw, Myanmar on September 06, 2017.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने म्‍यांमार स्‍टेट काउंसिलर डाव आंग सान सू की को उस मूल शोध प्रस्‍ताव का एक स्‍पेशियल रिप्रोडक्‍शन भेंट किया, जो उन्‍होंने मई 1986 में शिमला में भारतीय उच्‍च अध्‍ययन संस्‍थान में अध्‍येतावृत्ति के लिए प्रस्‍तुत किया था. शोध प्रस्‍ताव का शीर्षक था ”दि ग्रोथ एंड डिवलपमेंट ऑफ बर्मीस एंड इंडियन इंटेक्‍लेक्‍चुअल ट्रेडिशन्‍स अंडर कोलोनिएलिज्‍म’ : ए कम्‍पेरेटिव स्‍ट्डी.

नौकरशाही डेस्क

वहीं, म्यांमार के इस दौरे पर दोनों देशों के बीच कुछ महत्वपूर्ण समझौते और एमओयू भी साइन किये गया…..

1. भारत गणतंत्र सरकार और म्‍यांमार संघ गणतंत्र के बीच समूद्री सुरक्षा सहयोग पर एमओयू

2. वर्ष 2017-20 के लिए भारत गणतंत्र सरकार और म्‍यांमार संघ गणतंत्र के बीच सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम

3. येमथिन, म्‍यांमार में महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के उन्‍नयन के लिए सहयोग बढ़ाने पर भारत गणतंत्र सरकार और म्‍यांमार संघ गणतंत्र के बीच एमओयू

4. भारतीय नौसेना और म्‍यांमार नौसेना के बीच व्‍हाइट शिपिंग सूचना को साझा करने के लिए एमओयू

5. तटवर्ती निगरानी तंत्र उपलब्‍ध कराने के लिए भारत गणतंत्र सरकार और म्‍यांमार संघ गणतंत्र के बीच तकनीकी समझौता

6. केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत गणतंत्र और खाद्य एवं औषध (एफडीए), स्‍वास्‍थ्‍य एवं खेल मंत्रालय, म्‍यांमार  के बीच चिकित्‍सा उत्‍पादों के विनियमन के लिए एमओयू

7. स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत गणतंत्र और स्‍वास्‍थ्‍य एवं खेल मंत्रालय, म्‍यांमार  संघ गणतंत्र के बीच स्‍वाथ्‍य और चिकित्‍सा के क्षेत्र में एमओयू

8. एमआईआईटी स्‍थापना पर एमओयू को बढ़ाने के लिए दस्‍तावेजों का आदान-प्रदान

9. आईटी-स्किल के संवर्धन के लिए भारत-म्‍यांमार केंद्र की स्‍थापना  पर एमओयू को बढ़ाने के लिए दस्‍तावेजों का आदान-प्रदान

10. भारत के निर्वाचन आयोग और म्‍यांमार के संघीय निर्वान आयोग के बीच निर्वाचन के क्षेत्र में एमओयू

11.म्‍यांमार प्रेस काउंसिल और भारतीय प्रेस परिषद के बीच एमओयू

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427