बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को दिए उस बयान से जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज कन्नी काटी, जिसमें नीतीश ने कहा था कि 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने की हिम्मत किसी में नहीं है. आज संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे शरद यादव ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
नौकरशाही डेस्क
जब शरद यादव से इस बाबत पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’ बता दें कि महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनाने के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के फैसले से शरद यादव आहत हैं. वे पहले भी कह चुके हैं कि जनता ने बिहार में जनादेश भाजपा के खिलाफ महागठबंधन को दिया था.
उन्होंने कहा था कि बिहार में महागठबंधन टूटने से मुझे काफी तकलीफ हुई है. महागठबंधन बनाने के लिए नीतीश, लालू और मैंने काफी मेहनत की थी. जनता का विश्वास किसी भी सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है. शरद यादव के अलावा जदयू के सांसद वीरेंद्र कुमार और अली अनवर ने भी नीतीश कुमार के इस कदम पर नाराजगी जाहिर की थी.