अपने संकट मोचक नरेंद्र सिंह के बाद अब जीतन राम मांझी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा के फ्लोर पर जो भी समर्थन देगा, उसका समर्थन लेंगे. मांझी के इस बयान से साफ है कि वह भाजपा की बात कह रहे हैं.
हालांकि जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी तक बीजेपी के समर्थन को लेकर बात नहीं हुई है.
क्योंकि भाजपा के अलावा तमाम पार्टियों ने नीतीश की हिमायत का ऐलान कर चुकी हैं.
मांझी ने दिल्ली में पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि वो आज भी बिहार के सीएम हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत अच्छे आदमी रहे हैं, लेकिन सत्ता के बिना वो नहीं रह सकते हैं. जीतन राम मांझी ने कहा, जो होगा विधानसभा में होगा, अगर मुझे बहुमत मिलेगा तो मैं सीएम रहूंगा, नहीं तो नहीं.
Comments are closed.