क्या आपने इस वर्ष के प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कारों की लिस्ट देखी है? अगर नहीं तो जान लीजिए कि इस वर्ष यह पुरस्कार पाने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.sahitya.academy

इत्तेफाक यह भी है कि ये दोनों पुलिसकर्मी उत्तरपूर्व के राज्यों से हैं. इन में से एक आईपीएस अफसर हैं तो दूसरे  मणिपुर राइफल्स के हवलदार.
असम के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुल साइकिया को लघु कहानियों के उनके संकलन ‘अक्षर चाभी अरु अनन्या गल्प’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलेगा. वहीं इंफाल में नियुक्त मणिपुर रायफल्स की पहली बटालियन में नियुक्त हवलदार क्षेत्री राजेन को उनके कविता संग्रह ‘अहिन्गना येक्षिलिबिया मंग’ के लिए यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है.

राजेन ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘इस बारे में पता चलने पर मुझे बेहद खुशी हुई. मेरी खुशी यह जानकर और बढ़ गई कि कुल साहब को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.’

एडीजीपी कुल साइकिया साहित्य के क्षेत्र में जाना-माना नाम हैं। उन्होंने भी इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर काफी खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘इस पुरस्कार के लिए चुने जाने की मुझे बहुत खुशी हुई है.

रामदरश मिश्र समेत 23 लेखकों को अकादमी पुरस्कार

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464