पटना एसएसपी द्वारा बिन हेलमेट बाइक चलाने पर एक पुलिसकर्मी ने उनको तब चुनौती दी जब वह खुद बिन हेलमेट के पकड़ा गया और जुर्माना भरने को बाध्य हुआ. नौकरशाही डाट ने इस पर उठाया था सवाल.manu.maharaj-325x254

इस पुलिस जवान को रविवार की सुबह पटना में ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के पकड़ा और जुर्माना अदा करने को कहा. इस पर पुलिस वाले ने पहले तो खुद को पुलिस महकमे से जुड़ा बताया और छोड़ने को कहा. पर जब उस पर जुर्माने के लिए जोर डाला गया तो उसने एसएसपी मनुमहाराज का हवाला दिया और कहा कि पहले एसएसपी को जुर्माना लगाइए.

पढ़िय- बिना हेलमेट के मनु महाराज बोलिए कितना हो फाइन?

गौर तलब है कि एसएसपी मनु महाराज पिछले दिनों आधी रात को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हुए गश्त पर निकले थे.

 

नौकरशाही डॉट इन ने इस खबर को तस्वीर के साथ प्रमुखता से छापी थी. इसके बाद भाजपा नेता सुखदा पांडे ने भी एसएसपी के रवैये पर सवाल उठाया था.

जिस रात एसएसपी मनु महाराज बिना हेलमेट के घूम रहे थे उसी दिन पटना पुलिस ने बिना हेलमेट वालों से दो लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427