पटना एसएसपी द्वारा बिन हेलमेट बाइक चलाने पर एक पुलिसकर्मी ने उनको तब चुनौती दी जब वह खुद बिन हेलमेट के पकड़ा गया और जुर्माना भरने को बाध्य हुआ. नौकरशाही डाट ने इस पर उठाया था सवाल.
इस पुलिस जवान को रविवार की सुबह पटना में ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के पकड़ा और जुर्माना अदा करने को कहा. इस पर पुलिस वाले ने पहले तो खुद को पुलिस महकमे से जुड़ा बताया और छोड़ने को कहा. पर जब उस पर जुर्माने के लिए जोर डाला गया तो उसने एसएसपी मनुमहाराज का हवाला दिया और कहा कि पहले एसएसपी को जुर्माना लगाइए.
पढ़िय- बिना हेलमेट के मनु महाराज बोलिए कितना हो फाइन?
गौर तलब है कि एसएसपी मनु महाराज पिछले दिनों आधी रात को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हुए गश्त पर निकले थे.
नौकरशाही डॉट इन ने इस खबर को तस्वीर के साथ प्रमुखता से छापी थी. इसके बाद भाजपा नेता सुखदा पांडे ने भी एसएसपी के रवैये पर सवाल उठाया था.
जिस रात एसएसपी मनु महाराज बिना हेलमेट के घूम रहे थे उसी दिन पटना पुलिस ने बिना हेलमेट वालों से दो लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किया था.