राजद विधायक फैसल रहमान से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिन ढाका के विधायक फैसल को एसएमएस करके रंगदारी मांगी गयी थी. इससे पहले उन्हें सितम्बर 2017 में भी फोन से धमकी दी गयी थी और 20 लाख रुपये देने को कहा गया था.

मीडिया की खबरों में बताया गया है कि धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके सिम को चेक किया है उस सिम में फैसल को भेजे मैसेज का रिकार्ड मौजूद है.

24 मार्च को  अपराधियों ने विधायक को रंगदारी वाला मैसेज भेजा था. तब वह कटिहार गये हुए थे. विधायक के अनुसार बदमाश ने इस बार रंगदारी मांगने के लिए  8409432520   के फोन का उपयोग किया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व तकनीकी विभाग को दी थी.

गौरतलब है कि फैसल रहमान राष्ट्रीय जनता दल के पूर्वी चम्पारण के ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनके पिता मतीउर्रहमान भी विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं.

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464