औरंगाबाद और गया जिले की सीमा से लगे डुमरी नाला के घनघोर जंगल के निकट पुलिस और प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी ) उग्रवादियों के बीच हुयी मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गये, जबकि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल( सीआरपीएफ) के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गये । naxal__india

 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह इनपुट मिली थी कि बड़ी संख्या में माओवादी डुमरी नाला के घनघोर जंगल
में शरण लिये हुए हैं । इसी अधार पर स्थानीय पुलिस और बल के जवानों ने संयुक्त रूप से डुमरी नाला के निकट घेराबंदी की । पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही माओवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी ।  पुलिस की ओर से की गयी आत्मरक्षार्थ जबावी कार्रवाई में उक्त प्रतिबंधित संगठन का तीन उग्रवादी मारा गया । इस दौरान बल के चार जवान घायल हो गये जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जाती  है । घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिये हेलीकॉप्टर से गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल  ले जाया गया है । सूत्रों ने बताया कि अभी भी मुठभेड़ जारी है । घनघोर जंगल होने के कारण बल के जवान भी पूरी सावधानी बरतते हुए आगे बढ़ रहे हैं । औरंगाबाद और गया जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464