लोजपा नेताओं के जदयू मिलन समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी को एक परिवार की तरह पूरे बिहार की चिंता रहती है. आज देश में कई राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियां हैं, जहां वंशवाद और भ्रष्टाचार हावी है, लेकिन जदयू इन सब से अलग है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ऐसे न तो कोई आरोप लगे हैं और न ही भविष्य में लगेंगे. वे पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा आगे बढ़ाते रहे हैं.
पटना.
पूरा बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का परिवार है. यह व्यक्तव्य जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरपीसी सिंह का है. लोजपा नेताओं के जदयू मिलन समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी को एक परिवार की तरह पूरे बिहार की चिंता रहती है. आज देश में कई राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियां हैं, जहां वंशवाद और भ्रष्टाचार हावी है, लेकिन जदयू इन सब से अलग है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ऐसे न तो कोई आरोप लगे हैं और न ही भविष्य में लगेंगे. वे पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा आगे बढ़ाते रहे हैं. आरसीपी सिंह भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी से लोगों की नाराजगी का फायदा भाजपा को मिला है. दिल्ली में लोग केजरीवाल सरकार से नाराज थे. बिहारी वोटर जदयू को वोट देने का वादा भी किया था, लेकिन केजरीवाल से बदला लेने के लिए भाजपा को वोट दे दिया. भाजपा ने तो कॉरपोरेटों को टिकट दे दिया था. लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल्ली की सारी सीटें मिली हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जिम्मेदारी भूल गये हैं. भाजपा ने दिल्ली में कुछ काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जदयू नीति व वसूल के लिए चुनाव लड़ता है और हमारा मॉड्यूल न्याय के साथ विकास व शराब मुक्त समाज का है. मिलन समारोह में लोजपा नेता व कुम्हरार के पूर्व प्रत्याशी कमाल परवेज अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए. उन्हें सांसद आरसीपी सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. समारोह में विधान पार्षद ललन सर्राफ, जदयू के महासचिव अनिल कुमार, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अोम प्रकाश सिंह सेतु, जदयू नेता हुलेश मांझी समेत पार्टी के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.