चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पप्पू यादव को पूरी रात हाजत में बितानी पड़ी. जब सुबह छूटे तो उन्हें सीवान से जिला बदर कर दिया गया.प
उन्हें शनिवार को सीवान के कचहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया था. वह चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी प्रचार में डटे थे. मधेपुरा के राजद प्रत्याशी पप्पू यादव सीवान में राजद प्रत्याशी हिना शहाब के लिए प्रचार कर रहे थे.
नगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद भी श्री यादव अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. एसपी विवेक कुमार के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक विवेकानंद के नेतृत्व में पुलिस ने उन्हें समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया.
पप्पू यादव एवं अन्य 11 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में नगर थाना कांड संख्या 166/14 दर्ज किया गया है.
चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के बावजूद वह अपने समर्थकों के साथ प्रचार में लगे थे. एसपी विवेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उन पर शीघ्र ही चार्जसीट दाखिल किया जायेगा.