बिहार में पूर्णिया के कसबा के नवलखा गांव के निकट से हिंदू कब्रिस्तान से शवों की चोरी के बाद क्षेत्र में यह बात चर्चा का विषय बन गया है. एक सप्ताह में शव चोरी की पांचवी घटना सामने आ चुकी है.
इस मामले में कसबा पुलिस ने छानबीन शुरू करक दी है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं दूसरी ओर कसबा के मुखिया राम नारायण चौरसिया ने खुद ही क्रबिस्तान का दौरा किया है और लोकल पत्रकारों को बताया है कि शवों को कब्र खोद कर निकाला गया है.
राम नारायण का कहना है कि इस इलाके में गरीब हिंदू शवों को जलाने के बजाये दफ्न करते हैं. शवों को दफ्न करना अपेक्षाकृत कम खर्च में हो जाता है.
लोकल लोगों को इस के पीछे उस गिरोह का हात होने की आशंका है जो पिछले दिनों कुदाल के संग कब्रिस्तान के इर्द-गिर्द देखे गये ते.
इस मामले में पुलिस ने एफाईआर दर्ज कर लिया है. पूर्णिया सदर डीएसपी मनोज कुमार ने कहा है कि ममाले की जांच जारी है और जल्द ही कोई सुराग मिलेगा.
शवों की चोरी की इस घटना से लोगों में आश्चर्य और कौतुहल दोनों है. लोकल लोगों का कहना है कि जिन लोगों के रिश्तेदारों के शवों को लापता किया गया है वे काफी गरीब हैं. लोग ये समझ नहीं पा रहे कि शवों की चोरी के पीछे क्या कारण है.