गुजरात के एक पूर्व आईपीएस अधकारी ने नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
गुजरात में डीजी के पद से रिटार्यड आरबी श्रीकुमार ने पटियाला हाउस स्थित मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन के समक्ष दायर मानहानि याचिका में आरोप लगाए हैं कि इन सभी ने दो दशक पुराने इसरो जासूसी मामले के जरिए उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाकर उनकी प्रतिष्ठा नष्ट की है.
याचिका में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी और वैज्ञानिक नांबी नारायण को भी पक्ष बनाया है. उन्होंने कहा लेखी व नारायण ने उन पर सीआईए के हाथों खेलने व उसका एजेंट बताकर उनकी प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचाया है. मामले की सुनवाई 21 नवंबर को होगी.
श्रीकुमार ने याचिका में कहा कि मीनाक्षी लेखी ने 7 नवंबर को इसरो जासूसी मामले में उनके खिलाफ बयान दिया था.
सीबीआई ने हालांकि श्रीकुमार को इसरो जासूसी मामले में क्लीन चिट दे दी है.
श्रीकुमार ने कहा इस मामले में उनके खिलाफ फर्जी आरोप लगाए गए थे और नांबी नारायण ने उनका नाम बतौर आरोपी जुड़वा दिया था.
इसके अलावा भी उन पर कई आरोप लगाए गए है जो मानहानि की श्रेणी में आते है. याची ने इन सभी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलाने का आग्रह किया है.