मुम्बई एटीएस के पूर्व प्रमुख शहीद हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे का माहिम के एक अस्पताल में निधन हो गया है.26/11 के हमले में हेमंत करकरे शहीद हो गये थे.KAVITA_12989f

1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे को देश के लिए दिए गए योगदान को सम्मानित करते हुए अशोक चक्र प्रदान किया गया.

हेमंत करकरे महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते के प्रमुख थे. वर्ष 2008 में जब मुंबई पर 26/11 को हमला हुआ था तो वे आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हो गये थे.

उनके साथ जो अन्य पुलिसकर्मी शहीद हुए उनमें एडिशिनल पुलिक कमिशनर अशोक कामते और सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय सालस्कर शामिल हैं.

खबरों में बताया गया है कि कविता करकरे को ब्रेन हेम्रेज के बाद माहिम के एक अस्पताल में दाखिल किया गया था.

हेमंत करकरे एक जांबाज आईपीएस अफसर ते और वह मुम्बई में एटीएस यानी आंतक विरोदी दस्ते के प्रमुख के थे.

करकरे के साथ एसीपी अशोक कामटे और विजय सालेस्कर भी मारे गये थे. उन्हें 26 जनवरी 2009 को अशोक चक्र से नवाजा गया . उस समय जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री ते तो उन्होंने कविता करकरे को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की पेशकश की ती लेकिन कविता ने अस्वीकार कर दिया था.

करकरे की हत्या के बाद हू किल्ड करकरे नामक पुस्तक में हेमंत करकरे की हत्या के लिए हिंदुत्ववादी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया गया. उस समय कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464