पूर्व मुख्यमंत्री स्व.सत्येन्द्र नारायण सिन्हा उर्फ छोटे साहेब की पत्नी एवं पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा का आज निधन हो गया । वह 91 वर्ष की थीं । श्रीमती सिन्हा पिछले दिनों अपने घर में गिर गयी थीं, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी थी । इसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उनका निधन हो गया । बिहार के वैशाली से वह दो बार सांसद रह चुकी थीं और उन्हें लोग सम्मान के साथ बच्चीजी कहा करते थे ।
श्रीमती सिन्हा के परिवार में उनके पुत्र दिल्ली के अवकाश प्राप्त पुलिस आयुक्त एवं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार एवं उनकी पत्नी पूर्व सांसद श्यामा सिन्हा हैं । श्रीमती सिन्हा के निधन का समाचार मिलते ही बिहार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। पूर्व सांसद के निधन की खबर सुनते ही राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित घर पर गणमान्य लोगों के साथ ही आम लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीमती सिन्हा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि कराये जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने गहरी संवदेना व्यक्त की है।