पूर्णिया से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद से नाराज चल रहे श्री सिंह ने पटना में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल के दिनों में भाजपा कमजोर हुयी है। भाजपा बिहार में अपनी रणनीति से भटक गयी है और सिर्फ सत्ता में बने रहने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसे कई कदम उठाये हैं जिससे लम्बे समय तक उसको नुकसान उठाना पड़ेगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि लोकसभा के चुनाव को लेकर बिहार में सीटों के हुए बंटवारे से यह स्पष्ट लगता है कि पार्टी ने स्वीकार कर लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रभाव अब कम हो गया है तथा बिहार में पार्टी कमजोर हो गयी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उन्होंने कई बार मिलने की कोशिश की लेकिन मिल नहीं पाये। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने से संबंधित पत्र उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने संकेत दिया कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।