आजादी के बाद से अब तक ऐसी नालायक और समाज में जहर फैलाने वाली सरकरार पहले कभी नहीं बनी

पूर्व सांसद और वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को फूहड़ कहके संबोधित किया है. तिवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने मोदी को खुद का उपहास उड़ाने वाला भी बता ड़ाला.shivanand.tiwari

तिवारी ने फेसबुक पर लिखा कि अपना उपहास उड़ा रहे हैं नरेंद्र मोदी। खादी ग्राम उद्योग आयोग ने इस वर्ष की डायरीऔर कैलेंडर पर गांधी की जगह नरेंद्र मोदी का फ़ोटो लगा दिया है।एक साधारण चरख़ा पर सुत कातते गांधीजी की एतिहासिक तस्वीर खादी के प्रतीक के रूप में पहचानी जाती है।

श्री तिवारी ने लिखा कि  महात्मा गांधी ने चरख़ा को अंगरेजी साम्राज्यवाद के विरुद्ध संघर्ष और भारतीय स्वालंबन का प्रतीक बना दिया था।इसलिए चरख़ा और गांधी का साथ बिलकुल स्वभाविक लगता है। उन्होंने कहा कि  दूसरी ओर डिज़ाइनर परिधान में डिज़ाइनर चरखे के सामने बैठे मोदीजी बिलकुल अस्वाभाविक और फुहड़ दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि  डायरी और कैंलेडर से हटा देने से न तो गांधी देश और दुनिया से हटने वाले हैं और न ही गांधी के फ़्रेम में अपना फ़ोटो लगाकर कोई गांधी बन सकता है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464