बिहार विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के साथ असामाजिक तत्वों ने बदसलूकी और हाथापाई की है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर असामाजिक तत्वों ने हमला उस समय किया, जब वह आज जिले के एक महादलित टोले में पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर जा रहे थे। हालांकि, हमले में श्री चौधरी बाल-बाल बच गये। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाई और उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया।
बाद में श्री चौधरी ने नवादा परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ लोग अपसढ़ गांव की एक दलित लड़की के साथ बलात्कार करना चाहते थे। लड़की के पिता को जला दिया गया। पीड़ित परिवार से जब आज वह मिलने गये तब उन्हें परिवार के लोगों से मिलने से रोका जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने बदसलूकी करते हुए उनका हाथ पकड़ लिया। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में उन्हें गाली दी गई।
श्री चौधरी ने कहा कि इनका मनोबल इतना बढ़ा हुआ था कि सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग उनपर हमला करने के लिए बढ़ रहे थे। यदि मैं वहां ज्यादा देर तक रहता तो मेरी हत्या हो सकती थी। इस समय बिहार समेत पूरे देश में दलितों पर हमला बढ़ गया है।