बिहार सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मियों-अदिकारियों के लिए स्वास्त्य सुविधायें देने संबंधी संकल्प जारी कर दिया है.
20 अगस्त को जारी इस संकल्प के अनुसार सेवानिवृत्त कर्मियों-अदिकारियों को राज्य के तमाम सरकारी अस्पतालों में सभी तरह की जांच और दवायें मुफ्त मिलेंगी. इतना ही नहीं उन्हें मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष की राशि भी दी जायेगी. इसका उपयोग वे राज्य के अंदर और बाहर के मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कर सकेंगे.
इसके लिए उन्हें कैंसर के लिए 40 हजार और हृदय रोग के लिए 50 हजार तक की राशि भी मिलेगी. राज्य से बाहर इलाज कराने की हालत में एड्स मरीजों को 50 हजार तक की राशि दी जायेगी. ये तमाम सहूलतें सेवानिवृत्त पति या पत्नी दोनों को मिलेगी.
संक्लप में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राज्य के जिन सरकारी अस्पतालों में निजी भागीदारी से जो पेड सेवा यानी जांच सेवा चलायी जा रही है वे सेवा भी इन्हें मुफ्त मिलेगी.