बिहार कर्मचारी चयन आयोग के इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि बीएसएससी की इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा से पूर्व पवन कुमार एवं उसके दो अन्य सहयोगियों को परीक्षा में कदाचार के लिए इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान इस मामले में गिरोह के अन्य अभियुक्तों कौशलेंद्र कुमार उर्फ कौशिक उर्फ गोरेलाल, अतुल सिन्हा और भोला उर्फ नितेश का नाम सामने आया था।
श्री महाराज ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल इन अभिुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि गोरेलाल एक अन्य परीक्षा माफिया से मिलने राजधानी पटना के अगमकुआं थाना अंतर्गत कांटी फैक्ट्री के समीप आने वाला है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुये सादे लिबास में उपस्थित एसआईटी जवानों ने यहां पहुंचे गोरेलाल और राकेश रंजन उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच दौरान यह बात सामने आई थी कि रॉकी नालंदा जिला निवासी एक पेशेवर और पुराने परीक्षा माफिया संजीव कुमार उर्फ गुरूजी का पटना जिले का मुख्य एजेंट है। बाद में रॉकी ने गोरेलाल गिरोह से जुड़कर बीएसएससी इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कई अभ्यर्थियों से सौदा किया था।