शेयर बाजार की दुनिया में ऐसा दिन विरले ही देखनो को मिलता है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये पम्प कर दिये और निवेशकों ने पौने दो लाख करोड़ बटोर लिये.
निवेशकों के लिए आज का दिन सपने के सच होने जैसा रहा.
शेयर बाजार का बीएसई सेंसेक्स में 684 पॉइंट्स का उछाल आया वहीं डॉलर को जबर्दस्त चुनौती देते हुए रुपये ने अपनी औकात में एक डॉलर के मुकबले 1.58 रुपये का इजाफा कर लिया.
ये सारी चीजें इस हकत के बाद देखने को मिलीं जब अमेरिकी फेड्रल रिजर्व ने पूंजी के आउट फ्लो को बदस्तूर आसान बनाये रखने का यकीन दिला दिया.