गुरूगोविंद सिंहजी के 350 वें प्रकाशोत्सव के दौरान असामाजिक तत्व किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे सके, इसके लिये पुलिस को हाई एलर्ट किया गया है । पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि प्रकाशोसत्व के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिये कई स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं । उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े आयोजन के दौरान असामाजिक तत्वों की ओर से गड़बड़ी की किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता और इसी को देखते हुए सुरक्षा के चाक -चौबंद प्रबंध किये गये हैं ।
श्री महाराज ने बताया कि पुलिस वर्दी में असामाजिक तत्व किसी तरह की गड़बड़ी कर सकते हैं और इसे ध्यान में रखकर पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं । प्रकाशोत्सव को लेकर पटना पुलिस के अलावा अन्य जिलों से आये 13 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है । उन्होंने कहा कि कुल 25 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है । इसके साथ ही दंडाधिकारियों को भी लगाया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तख्त हरिमंदिर साहिब में 120 सीसीटीवी अलग से लगाये गये हैं । इसके अलावा तख्त हरिमंदिर साहिब और श्रद्धालुओं के रहने के लिये बनाये गये टेंट सीटी के आसपास 250 सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है । उन्होंने कहा कि कुछ चिन्हित स्थानों पर अस्थायी तौर पर पुलिस थाना के साथ ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। श्री महाराज ने कहा कि फिर से तख्त हरिमंदिर साहिब और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा प्रबंध का उन्होंने स्वयं जायजा लिया । साथ ही गुरूद्वारा कमिटी से मिलकर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली ।