PATNA, DEC 24 (UNI)- Illuminated pandals at the main 'tent city' at Gandhi Maidan, ahead of 350th birth anniversary celebration of the 10th Sikh Guru 'Guru Gobind Singh' in Patna on Friday night. UNI PHOTO-10U

गुरु गोविंद सिंह महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर आज पटना के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब परिसर से प्रभातफेरी निकाली गयी । पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहब परिसर से तड़के गाजे-बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।

PATNA, DEC 24 (UNI)- Illuminated pandals at the main 'tent city' at Gandhi Maidan,  ahead of 350th birth anniversary celebration of the 10th Sikh Guru 'Guru Gobind Singh' in Patna on Friday night. UNI PHOTO-10U

 

 

प्रभातफेरी तख्त साहिब से गुरुग्रंथ साहिब, पंच प्यारे,  झुलते निशान साहेब के साथ नयी सड़क, मंगल तालाब, गुरु बाललीला के दर्शन के बाद हरिमंदिर गली के रास्ते तख्त साहिब लौटी । प्रभातफेरी प्रतिदिन निकाली जायेगी, जिसका समापन बड़ी प्रभातफेरी के साथ तीन जनवरी को होगा । इसके बाद चार जनवरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से सुबह नगर कीर्तन निकाला जायेगा । प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह पांच जनवरी को मनाया जायेगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

प्रकाशोत्सव को लेकर पटना के गांधी मैदान, बाईपास और गंगा किनारे टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, जो पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया । पटना के गांधी मैदान टेंट सिटी में रंग-बिरंगी रौशनी की व्यवस्था की गयी है जहां आज शाम से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो जायेगा । गांधी मैदान स्थित टेंट सिटी में कॉल सेंटर के साथ ही अतिरिक्त सीसीटीवी लगाया गया। वहीं गतका पार्टी के कारनामों को देखने के लिए पवेलियन का निर्माण कराया गया है । इसमें देश विदेश की कई प्रमुख गतका पार्टी अपने कारनामों से श्रद्धालुओं को आश्चर्यचकित कर देगी ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427