Electronic Voting Machines (EVMs) and Voter Verifiable Paper Audit Trail System (VVPATs), display during Press confrence “EVM Challenge” at Vigyan Bhawan in New Delhi on Saturday. PHOTO BY SANJEEV RASTOGI

प्रथम चरण में 13 उम्‍मीदवारों के नामांकन रद्द

बिहार में 11 अप्रैल को लोकसभा की चार सीटों के होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए दाखिल पर्चों की हुई जांच में तीन संसदीय क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में प्रथम चरण में गया (सुरक्षित), जमुई (सुरक्षित), औरंगाबाद और नवादा सीट से चुनाव लड़ने के लिए दाखिल किये गये पर्चों की आज स्क्रूटनी की गई। आवश्यक दस्तावेज प्राप्त नहीं होने के कारण औरंगाबाद में सात, नवादा में पांच और जमुई (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र में एक यानि कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया।

श्री सिंह ने बताया कि औरंगाबाद में अंबेडरक्रिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नरेश सिंह, भारतीय मित्र पार्टी के ब्रह्मदेव ठाकुर, निर्दलीय मो. शमशाद अख्तर खान, हरेंद्र सिंह, शोषित समाज दल के अमेरिका महतो, बहुजन मुक्ति पार्टी के सुरेश प्रसाद एवं भारतीय समाज पार्टी के लाल हरि पासवान का नामांकन रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से किसी उम्मीदवार का नामांकन पत्र सही से भरा हुआ नहीं था तो किसी प्रत्याशी के फॉर्म में समर्थकों की संख्या का ही उल्लेखन नहीं किया गया था।
वहीं, जमुई (सुरक्षित) सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के इंद्रदेव दास का नामांकन रद्द किया गया है। उन्होंने पार्टी के चुनाव चिन्ह की मूल प्रति न देकर ईमेल से डाउनलोड की गई प्रति जमा की थी। इस कारण से उनके नामांकन को अमान्य करार दिया गया है।

 

 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नवादा में कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। इनमें भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी के संजय प्रसाद, बहुजन मुक्ति पार्टी के अखलाखुर रहमान और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नवीन कुमार, निर्दलीय चंदन कुमार एवं नीरज लाल यादव के नामांकन को अधूरे कागजात और त्रुटिपूर्ण जानकारी के कारण रद्द कर दिया गया ।
अब नवादा सीट के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। गौरतलब है कि प्रथम चरण की चार सीटों के उम्मीदवार 28 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण में ही इन चार लोकसभा सीटों के साथ नवादा विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए भी 11 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427