बिहार में अपराध की घटना को लेकर आज एडीजी मुख्यालय ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में अपराध की घटनाओं में कमी आई है। एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा कि 5 महीने में अपराध की घटना में कमी आई है। उन्होंने कहा कि नवंबर 2017-18 तक लगातर आपराधिक घटना में कमी आई है।
नौकरशाही डेस्क
एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि जुलाई से नवम्बर तक का आंकड़ों के अनुसार, डकैती, अपहरण,दंगा, दुष्कर्म सहित कई घटना में कमी आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय स्तर पर अपराध की घटनाओं की मॉनिटरिंग की जाती है। गौरतलब है कि अपराध के इन आकड़ों पर आज सुबह पटना में हुई वकील की हत्या सवाल खड़े करती है।
बता दें कि आज सुबह बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना के राजवंशी नगर इलाके में पटना हाईकोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से वकील की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, वकील की दिनदहाड़े हत्या के बाद नाराज पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने कामकाज को ठप कर दिया और सड़क पर उतर गए। उन्होंने बेली रोड जाकर खूब नारे लगाये और और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।