तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जय ललिता ने राज्य के डीजीपी के साथ दुर्व्यवहार करने और उन्हें प्रधानमंत्री तक पहुचने से रोकने वाले एसपीजी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
जय ललिता ने कहा है कि राज्य के डीजीपी के रामनुजम को वैलिड पास के बावजूद प्रधानमंत्री की तमिलनाडु यात्रा के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री तक पहुंचने से रोक दिया था.
यह घटना तब की है जब प्रधानमंत्री तमिल नाडु की यात्रा पर थे.
जय ललिता ने कहा कि डीजीपी के रामानुजम उन अधिकृत लोगों में से थे जिन्हें प्रधानमंत्री तक जाने के लिए पास आवंटित किया गया था.
इसके अलावा वह वर्दी में भी थे. जय ललिता ने कहा कि किसी राज्य के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी के साथ ऐसा व्यवहार किया जाना दुखद है.
जय ललिता ने मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए जिससे अधिकृत व्यक्तियों को कोई परेशानी न हो.