बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने आज मुंगरे जिले में होमियोपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डा. सरयुग कुमार को तीस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र निवासी अमृत कुमार सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि टेम्पुल ऑफ हेनिमेन होमियापैथिक कॉलेज के प्राचार्य डा0 सरयुग कुमार उनसे सर्जन एवं इंटर्नशिप प्रमाण पत्र देने के एवज में 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहे है। मामले के सत्यापन के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अली अंसारी के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया । इसी टीम ने डा0 सरयगु कुमार को परिवादी से 30 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा ।