जनता दल यूनाइटेड ने अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बनाया है. ये जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने दी. बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हैं और पिछले विधान सभा चुनाव के बाद प्रशांत किशोर पर नीतीश कुमार भरोसा बढ़ा है. इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेवारी मिलने वाली है.
नौकरशाही डेस्क
प्रशांत किशोर ने हैदराबाद के इंडियन बिजनेस स्कूल में उन्होंने किसी भी तरह की दलगत राजनीति में आने से साफ इनकार कर दिया था. लेकिन, एक हफ्ते बाद ही प्रशांत किशोर ने जदयू का दामन थाम सभी को चौंका दिया था. इसके साथ ही जदयू में नीतीश कुमार के बाद प्रशांत किशोर का कद सबसे बड़ा हो गया है. प्रशांत किशोर को इस बड़ी भूमिका मिलने के साथ ही यह तय हो गया है कि प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार अपने बाद सबसे अहम भूमिका में रखना चाहते हैं.