राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। शहाबुद्दीन पर प्रसाद के बेटों की हत्या का आरोप है.
वकील प्रशांत भूषण के कार्यालय ने बताया कि वे लोग अपील याचिका को अंतिम रूप दे रहे हैं, जिसमें वे एक हिस्ट्री शीटर की जमानत मंजूर किए जाने को चुनौती दे रहे हैं।
भूषण के कार्यालय ने बताया, हम मतकों के पिता चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंद्रा बाबू की ओर से गुरुवार को अपील दायर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट ने सात सितंबर को शाहबुद्दीन की जमानत मंजूर की थी, जिसके बाद वह 10 सितंबर को भागलपुर जेल से रिहा हुए थे। वह अपने खिलाफ दर्जनों मामलों के सिलसिले में 11 साल से जेल में थे।