प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारियों को योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर जोर देना चाहिए। श्री मोदी ने 90 से अधिक अपर सचिव एवं संयुक्त सचिवों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारियों को प्रत्येक योजना और कार्यक्रम को अलग तरीके से लेना चाहिए जिससे उनको बेहतर ढंग से लागू किया जा सके।

प्रधानमंत्री की शीर्ष अधिकारियों के साथ यह पांचवीं बैठक थी। कल देर शाम हुई इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने प्रशासन, सामाजिक कल्याण, आदिवासी विकास, कृषि, बागवानी, पर्यावरण एवं वन, शिक्षा, योजना क्रियान्वयन, शहरी विकास तथा परिवहन व्यवस्था के संबंध में अपने अनुभव एवं विचार व्यक्त किए। वैश्विक स्तर पर भारत के पक्ष में बने माहौल का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने बैठक में शीर्ष अधिकारियों से प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बेहतर ढंग से लागू की गयी योजनाओं और कार्यक्रमों का अध्ययन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक नया भारत बनाने की दिशा में स्पष्ट लक्ष्यों के साथ बढ़ा जाना चाहिए।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464