जाने माने टेनिस खिलाड़ी और हॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक अमृतराज को भारत में संयुक्त राष्ट्र का पहला सद्भभावना राजदूत नियुक्त किया गया है। अमृतराज भारत में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य कार्यक्रम(यूएनडीपी) के लिए सद्भभावना राजदूत बनाए गए हैं। यूएनडीपी की ओर से आज जारी बयान में यह जानकारी दी गई।
यूएनडीपी ने कहा है कि इस काम के लिए अमृतराज का चयन इसलिए किया गया क्योंकि अपनी बनाई गई हाॅलीवुड की फिल्मों के जरिए हाॅलीवुड और भारत के बीच संबंधों को घनिष्ठ बनाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है। अमृतराज ने यह सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उन्हें भारत में संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने का अवसर दिया जा रहा है। वह इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्हाेंने कहा ‘यह अपने वतन भारत के लिए काम करने की मेरी दिली इच्छा तथा दो विभिन्न संस्कृतियों और समाज के लोगों को सतत् विकास लक्ष्यों के प्रति जागरुक बनाने के लिए मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करने के मेरे जुनून दोनों को एक साथ पूरा करने का सुअसवर है।’