बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में हुए गोलीकांड की जांच के लिए गठित फारबिसगंज गोलीकांड न्यायिक जांच आयोग ने आज अपनी रिपोर्ट मुख्यमंती नीतीश कुमार को सौंप दी। faribisganj

 
आयोग के अध्यक्ष और उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश माधवेन्द्र शरण ने आज यहां पुराना सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी रिपोर्ट सौंपी। वर्ष 2011 के फारबिसगंज गोलीकाण्ड की जांच प्रतिवेदन (रिपोर्ट) का गहन अध्ययन के उपरान्त सरकार द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। कृत कार्रवाई के प्रतिवेदन सहित छह माह के अंदर विधानमंडल के सदनों के पटल पर रखा जायेगा। इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464