कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा उप चुनाव में फारूक अब्दुल्लाह द्वारा भाजपा गठंबधन को बुरी तरह परास्त करने की खबर सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रही है. कुछ लोग इस मुद्दे पर आक्रामक तो कुछ गुदगुदाने वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
श्री नगर में 9 अप्रैल को उपचुनाव हुए थे और इस में आठ प्रतिशत से भी कम वोट पड़े इस दौरान आठ लोगों की जानें भी गयीं. फारूक अब्दुल्लाह ने भाजपा समर्थित पीडीपी उम्मीदवार नजरी अहमद खान को दस हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया.
चुनाव परिणाम के बाद हैशटैग फारूक अब्दुल्लाह टाप ट्रेंड कर रहा है. यह चुनाव परिणाम ऐसे समय में आया है जब सेना की जीप के फ्रांट पर एक युवक को बांध कर घुमाने का विडियो वॉयरल हो रहा है. इसी बात के मद्देनजर आनंद नामक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अब फारूक अब्दुल्लाह को जीप के आगे बांध कर विजय मार्च निकाला जाना चाहिए.
अनुराग त्रिवेदी ने लिखा है कि कभी-कभी लोकतंत्र लोकतांत्रिक परिणाम दे देता है.
जबकि चैतन्य देशपांडेय ने लिखा है कि फारूक अब्दुल्लाह को 47 हजार वोट मिले. यह नगरनिगम चुनाव के वोटों के बराबर है. ध्यान रहे कि श्रीनगर में 8 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ.
यूसुफ भट्ट ने लिखा मुबारक हो अब्दुल्लाह साहब और श्री नगर की जनता का बहुत शुक्रिया.
मोहम्मद तुफैल ने लिखा- समस्या कश्मीर में नहीं, दिल्ली में बैठी सरकार में है.