प्रधानमंत्री मंगलवार को पार्टी संसदीय दल की बैठक में नोटबंदी पर बोलते हुए तीन बार रो पड़े,उधर राहुल गांधी ने कहा, जब हम लोकसभा में बोलेंगे तो पीएम मोदी और भावुक होंगे.
आजतक के अनुसार नोटबंदी को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में शुरुआत से जारी गतिरोध पर विपक्ष को जवाब देने के लिए मंगलवार को बीजेपी के संसदीय दल की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई इस बैठक में सरकार ने संसद में पलटवार की रणनीति बनाई. प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए तीन बार भावुक हुए. धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी को लेकर विपक्ष अफवाह फैला रहा है. नोटबंदी पर विपक्ष के हमले झेल रहे पीएम मोदी ने अपने एप पर नोटबंदी को लेकर जनता से राय मांगी है.
मोदी ने कहा कि विपक्ष नोटबंदी पर देश को गुमराह कर रहा है. उन्होंने बीजेपी सांसदों से अपील की वे इसका जवाब दें.
इससे पहले पीएम मोदी गाजीपुर की सभा में भी नोटबंदी पर बात करते हुए रो पड़े थे.