विधान परिषद के रास्ते मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचने वाले नीतीश कुमार ने फिर ऐलान कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
मालूम हो कि 2005 से अब तक नीतीश ने कभी भी विधान सभा का चुनाव नहीं लड़ा है.
नीतीश ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. उन्होंने पूरा टाइम चुनावी कैंपेन में लगाने की बात कही. नीतीश को जनता दल यूनााइटेड (जेडीयू), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कांग्रेस और एनसीपी ने सीएम कैंडिडेट घोषित किया है.
नीतीश ने कहा कि मैं चुनाव को लीड कर रहा हूं. इसलिए चुना लड़ने का इरादा नहीं है.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार लगभग दस सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन वह बीच विधान परिषद के माध्यम से सदन का सदस्य बनते रहे हैं.
चुनाव अक्टूबर- नवम्बर में संभावित है. इस बीच चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुकात 7 अगस्त को चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बिहार आ रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी राज्य के अफसरों के अलावा राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिलेंगे.