राजस्थान में एसीबी के आईजी दिनेश एमएन खुद अपने कारनामे से गदगद हैं क्योंकि फेसबुक पर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. कारण? ढाई करोड़ रिश्वत लेते एक एडीएम को पकड़ा है.
हालांकि 1995 बैच के IPS ऑफिसर दिनेश एमएन की छवि पर आरोपों के दाग रहे हैं. 24 अप्रैल 2007 को सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटर मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उन्हें उदयपुर के एसपी पद से सस्पेंड कर दिया गया था.
लेकिन अब काफी दिनों बाद इस आईपीएस अफसर को बधाइयां मिल रही हैं. चित्तौड़गढ़ का माइनिंग व्यवसायी शेर खान सीए श्यामएस सिंघवी के घर जब ढाई करोड़ लेकर पहुंचा उस समय दलाल संजय सेठी भी वहां था.
इसी समय एसीबी टीम ने दबिश दी और रिश्वत राशि लेते सेठी और सिंघवी को गिरफ्तार किया.
दिनेश के इस कारनामे से अचानक वह सुर्खियों में हैं. उन्होंने मीडिया में आई इस खबर का एक हिस्सा जब अपने फेसबुक पेज पर डाला तो हजारों लोगों ने लाइक किया और बधाई दी.
अभी तक उन्हें 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिच चुके हैं.