फेसबुक के मालिक मार्कजुकरबर्ग के बद अब गूगल के सीईओ भी मुसलमानों के समर्थन में कूद पड़े हैं.

सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई

फ्रांस में हुए हमले के बाद मुसलमानों के प्रति बढ़ते गुस्से और अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के मुस्लिम विरोधी बयान के बाद कई दिग्गज कारोबारी मुसलमानों के समर्थन में कूद पड़े हैं.पिचाई ने अपने ब्लॉग में लिखा है- हम अपने मूल्यों को भय से मात न खाने दें. हमें अमरीका और दुनिया भर में मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों का समर्थन करना होगा.

फेसबुक संस्थापक ने कहा मैं लड़ूंगा मुसलमानों के हक की लड़ाई

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि हम अपने डर को अपने मूल्यों पर हावी नहीं होने दे सकते। एक खुले खत में पिचाई ने लिखा है, ‘यह सिर्फ अवसर की बात नहीं है। खुली सोच, सहनशीलता और नए अमेरीकियों को स्वीकार करना मुल्क की सबसे बड़ी ताकतों में से एक है और सबसे बड़ा गुण है।’

इससे पहले फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी ट्रंप के विरोध में मुसलमानों का साथ दे चुके हैं। पिचाई ने भी उसी सुर में बात की है। हालांकि उन्होंने ट्रंप का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने विवाद की ओर इशारा जरूर किया। उन्होंने कहा, ‘इसीलिए आजकल समाचारों में असहिष्णु विचारों को देखकर दुख होता है, जो ऐसे बयानों में सुनाई देते हैं कि आवाजों, विचारों और धर्म के आधार पर समूह विशेष के लोगों के योगदान के बिना हमारा देश बेहतर स्थान होगा।’

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464