फेसबुक ने अपने उपभोक्ताओं की लाख मांग के बावजूद किसी पोस्ट को डिसलाइक करने का आप्शन देने से इनकार कर दिया है लेकिन उसने नाराज होने का नया फीचर जरूर दिया है.
अब आप किसी के पोस्ट पर नाराजगी का इजहार कर सकते हैं.
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकर्बर्ग ने बुधवार रात को अपने पोस्ट में कहा है कि हमने रिएक्शन के कुछ नये फीचर को लांच किया है. अब आप खुद को अनेक तरह से रिएक्ट कर सकते हैं. आप अब एक क्लिक से लाइक के अलावा खुशी, उदासी और नाराजगी सब जाहिर कर सकते हैं.
हालांकि जुकर्बर्ग ने कहा कि लोग डिसलाइक बटन की मांग बरसों से कर रहे थे. लेकिन उनका मकसद यह नहीं था कि वे नपसंदीदगी जाहिर करने के बजाये नाराजगी जताना चाहते हैं. इसलिए हमने नाराजगी का बटन लाने का फैसला किया.