सोशल मीडिया पर उन्माद, घृणा और साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए पटना पुलिस कंट्रोल रूम अपना फेसबुक पेज शुरू करेगा. इस पेज का उद्देश्य घृणा और द्वेष फैलाने वालों पर पैनी नजर रखना और इस संबंध में आम लोगों से सम्पर्क बनाना है.
नौकरशाही डेस्क
एसएसपी विकास वैभव ने नौकरशाही डॉट इन से कहा है कि इस पेज के माध्यम से आम लोगों की सूचना आसानी से मिल सकेंगी ताकि इस पर त्वरित कार्रवाई हो सके.
पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने के लिए असमाजिक तत्व सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों फेसबुक पर साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने वाले लोगों के कुछ पोस्ट पाठकों ने नौकरशाही डॉट इन को भेजे थे ताकि उनकी शिकायत पटना पुलिस को पहुंचाई जा सके. इसके बाद नौकरशाही डॉट इन ने एसएसपी को इस बारे में अवगत कराया था.
एसएसपी ने कहा कि हम फेसबुक पर पुलिस नियंत्रण कक्ष का एक पेज क्रियट करने वाले हैं. इस पेज के माध्यम से आम लोगों से जुड़ने और उनकी शिकायत आसानी से पुलिस तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.
इस पेज के पर आम लोग अपनी शिकायतें और आवश्यक तस्वीरें भी भेज सकेंगे. पुलिस नियंत्रण कक्ष के इस पेज पर कंटेट और तस्वीर आते हीं, नियंत्रण कक्ष में मौजूद अफसर इस मामले पर तीव्रता से कार्रवाई करेंगे और आवश्यक सूचनायें सम्बंधित क्षेत्र के अफसरों तक पहुंचा देंगे.
गौरतलब है कि पिछले दिनों फेसबुक पर साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने वाले लोगों के कुछ पोस्ट पाठकों ने नौकरशाही डॉट इन को भेजे थे ताकि उनकी शिकायत पटना पुलिस को पहुंचाई जा सके. इसके बाद नौकरशाही डॉट इन ने एसएसपी को इस बारे में अवगत कराया था.
पिछले महीने पटना के एसएसपी की जिम्मेदारी संभालने के बाद विकास वैभव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि कानूनी का राज हर हाल में बनाये रखने की कोशिश होगी.
Comments are closed.