बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में दशकों से नकल का खेल जारी है लेकिन यह पहला मौका है जब दुनिया भर के मेडिया में यह खबर छायी है, इतना ही नहीं फेसबुक पर भी यह खभर ट्रेंड कर रही है.
नौकरशाही रिसर्च टीम
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इस खबर की खूब चर्चा है कि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 300 से ज्यादा छात्रों को नकल करने के जुम में गिरफ्तार किया गया है जबकि 750 से ज्यादा को एक्सपेल्ड किया जा चुका है.
वहीं बीबीसी की खबरों में बताया गया है कि बिहार बोर्ड परीक्षा में चीटिंग का सिलसिला दशकों से जारी है लेकिन इस बार की परीक्षा में हुई चीटिंग की खूब बहस है.
नीतीश कुमार का फेसबुक पोस्ट
बोर्ड परीक्षा में हो रही चीटिंग की खबरों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फेसबुक पोस्ट भी इस मामले में फेसबुक पर ट्रेंड कर गया जिसमें नीतीश ने लिखा कि बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में नकल की जो तसवीरें सामने आई हैं मैं उनके प्रत्येक पहलू के विरूद्ध हूँ |
नीतीश कुमार का यह पोस्ट 20 मार्च को अपलोड किया गया. पिछले तीन दिनों में इस पोस्ट को 1655 लोगों ने शेयर किया है जबकि 4263 लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी प्रकार नीतीश कुमार के इस पोस्ट को 23 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
नीतीश ने इस बारे में तीन बातें कहीं. एक, इन तसवीरों में पूरे बिहार की कहानी नहीं है | बिहार के छात्र मेधावी हैं, और देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा से अपनी जगह बनाते रहे हैं | नक़ल की कुछ तस्वीरें बिहार की प्रतिभा पर हावी नहीं हो सकतीं |
दो, प्रशासन अपने स्तर पर सचेत है और गड़बड़ी की खबर मिलते ही सरकार ने इस प्रक्रिया से जुड़ी प्रत्येक एजेंसी से पूरी सतर्कता और जवाबदेही से काम करने को कहा है | अतः प्रशासन के काम की छवि महज़ इन तस्वीरों से नहीं बल्कि पूरी प्रक्रिया को सुचारू ढंग से क्रियान्वित करने के आधार पर आंकी जानी चाहिए |
तीन, और सबसे अहम् बात | मैं बिहार में नक़ल में सहयोग देने वाले अभिभावकों, संबंधियों और मित्रों से कहूँगा कि अपनी गलत सोच से आप छात्र का और बिहार का नुकसान कर रहे हैं |
नक़ल से मिले इस सर्टिफिकेट का असल जीवन में उपयोग नहीं होगा और इस तरह से उत्तीर्ण छात्र का मनोबल सदैव के लिए कमज़ोर रहेगा | नक़ल के प्रयास सदैव के लिए छात्र को नक़ल पर निर्भर करने की मानसिकता से बोझिल कर देंगे | अतः मैं अपील करूंगा कि नक़ल करने कराने का हिस्सा न बनें | छात्र सर्टिफिकेट से नहीं काबलियत से आगे बढ़ते हैं और इसके लिए परिवार और समाज को प्रेरणा भी देनी होगी और सहयोग भी |
मैं अपने स्तर पर पूरी तरह तत्पर होकर काम कर रहा हूँ ताकि बिहार के भविष्य का निर्माण छात्रों और युवाओं की प्रतिभा, कौशल और परिश्रम के बल पर हो | इसके लिए मैं बिहार के सभी लोगों से सहयोग की अपील करता हूँ |