प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फेसबुक पेज पर एक फोटो यूज करने पर अमेरिकी फोटोग्राफर ने दावा कर दिया है कि पीएम ने उनकी फोटो यूज करके कॉपीराइट का उल्लंघन किया है. पढ़ें बिमल का खास इंटर्व्यू

बिमल नेपाल
बिमल नेपाल

 

बिमल अमेरिका के कैम्ब्रिज में रहते हैं और नेशनल जियग्राफिक समेत अनेक वेबसाइट और न्यूज एजेंसी के लिये काम करते हैं. उनके अनुसार उनकी तस्वीर को पीएम के फेसबुकपेज पर धनतेरस के रोज  एडिट करके अपलोड किया गया. इस मामले में मोदी के फेसबुक एडमिन की तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.

बिमल नेपाल ने इस संबंद में हमारे सम्पादक इर्शादुल हक से खास बातचीत की.

प्रिय बिमल.. हम भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज पर आपकी तस्वीर बिना अनुमति के अपलोड किये जाने संबंधी मामले पर बात करना चाहते हैं.

उचित समय आने दीजिए, जरूर बात करेंगे.

मुझे लगता है कि यही सबसे से उचित समय है.

बिमल- ओके, आप प्रश्न पूछिये.

इसी से जुड़ी- कॉपीराइट विवाद में उलझे मोदी

पीएमओ ने मांगी कॉपीराइट फोटोग्राफर ने कहा ‘ना’

 

आपने इस मामले को कॉपीराइट का उल्लंघन कहा. फिर काफी विवाद हुआ. क्या किसी ने नरेंद्र मोदी की ओर से आपसे सम्पर्क किया?

हां सम्पर्क किया.

किसने ?

हिरेन जोशी, प्रधानमंत्री कार्यालय से. पर मैंने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

क्या प्रस्ताव थ?

उन्होंने कहा कि मैं फोटो की कॉपीराइट उन्हें हस्तांतिरत कर दूं. मैंने साफ तौर पर मना कर दिया.

पीएम के फेसबुक पेज पर 21 अक्टूबर को यह फोटो अपलोड की गयी.
पीएम के फेसबुक पेज पर 21 अक्टूबर को यह फोटो अपलोड की गयी.

तो ऐसी हालत में क्या आप अब डायरेक्ट प्रदधान मंत्री कार्यालय या पीएमओ में औपचारिक शिकायत करेंगे?

हां जरूर. मैं अपने वकील से इस बारे में बात कर रहा हूं. मेरे वकील इस बारे में काम कर रहे हैं.

आपके पास उस फोटो की कॉपीराइट है?

हां. मेरे पास सुबूत है. यह मेरी मिलकियत है. मेरे पास इसका डिजिटल मास्टर कॉपी है और यह अमेरिकी कॉपीराइट कानून के तहत सुरक्षित भी है.

आप इस मामलेम कहां तक संघर्लष करेंगे?

मैं अपने प्रोफेशनल अधिकारों के लिये लड़ूंगा. मैं किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं हूं. न तो मेरे पास कोई व्यक्तिगत ईगो है और न ही कोई राजनीतिक लक्ष्य. मेरा प्रोफेशन कानूनी तौर पर सुरक्षित है. मेरी शिकायत किसी व्यक्ति- मोदी- से नहीं है. मैं तो सिर्फ अपने  कॉापीराइट के लिये लड़ रहा हूं. भले ही यह मेरी फोटो का मामला है पर इस ग्लोबल डिजिटल दौर में यह एक अवसर भी है कि ऐसे समय में कॉपीराइट अधिकार पर चर्चा भी हो.

क्या आप नेपाल से हैं?

मैं नेपाली पृष्ठभूमि से ही हूं पर अमेरिकी नागरिक हूं.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464