एक तरफ जहां सन फार्मा के दिलीप संघवी ने मुकेश अम्बानी को पीछे छोड़ दिया है तो वहीं एशिया पावर वुमेन-2015 की सूची में भारत की छह महिलाओं को जगह मिली है.
पहली बार चेन्नई की एक कारोबारी महिला उद्यमी और श्री राम लाइफ इंश्युरेंस कम्पनी लि.की मैनेजिंग डारेयक्टर अखिला श्रीनिवासन भी इस सूची में शामिल हो गयी हैं.
इसके अलावा अरुंधति भट्टाचार्य, भारतीय स्टेट बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और चंदा खोचर मैनेजिंग डायरेक्टर आईसीआईसीआई बैंक का नाम पहले से इस सूची में है ही. इसके अलावा किरण मजूमदार शॉ फाउंडर बॉयकॉन, शिखा शर्मा- मैनेजिंग डायरेक्टर ऐक्सिस बैंक और ऊषा संगवान जो एलआईसी ऑफ इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
फोर्ब्स ने इन महिला कारोबारियों को उद्योग में परिवर्तनकारी नेतृत्व के कारण चुना है.
अखिला श्रीनिवासन इकोनामिक्स में पीएचडी हैं और उन्होंने महिलाओं के लिए माइक्रो क्रेडिट में उद्यमशीलता हासिल की है. उन्होंने 1993 में श्रीराम फाउंडेशन का गठन किया