भारतीय सेना के इस पूर्व जनरल को ताव आ गया. वह भड़क पड़े. कहा कि मैंने अमित शाह के चरण स्पर्श नहीं किये. दर असल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बताया जा रहा है कि वीके सिंह अमित शाह का पैर छू रहे हैं.
मामला तब बवाल बना जब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जनरल वीके सिंह अमित शाह के पैर छूते दिख रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री और सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह किसी की शरारत है और वीडियो उनका नहीं है.
गौरतलब है कि वीडियो में एक व्यक्ति को अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके पैर छूते हुए दिखाया गया है. सोशल साइट्स पर यह वीडियो वीके सिंह का बताया जा रहा है. जबकि वीके सिंह का कहना है कि यह वीडियो विजयपाल तोमर का है.
वीके सिंह ने ट्वीट कर के लोगों से इस बदतमीजी का मुकाबला करने को कहा. उन्होंने कहा कि अमित शाह के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजयपाल तोमर का वीडियो चल रहा है जबकि इसे मेरा वीडिया बताया जा रहा है. वीके सिंह ने इसे प्रेस्टिट्यूट्स की शरारत बताया.
video of shri Vijay Pal Tomar during felicitation of shri Amit Shah has been floated to say it is me. A case of mischief by prestitutes !!!!
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) January 26, 2016
Friends Reference my take on video floated. It is also being floated on SM like whatsApp. Request counter this mischief.
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) January 26, 2016