पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट से वंचित कर चर्चित हुए बक्सर के भाजपा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी की शराब पीते तस्वीर वॉट्सएप पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि परशुराम चतुर्वेदी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।
परशुराम चतुर्वेदी हवलदार रह चुके हैं। इस क्षेत्र से बिहार के पुलिस महा निदेशक पद से समय से पूर्व रिटायरमेंट लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय जदयू के टिकट से चुनाव लडना चाहते थे। लेकिन आखिरी समय में बक्सर सीट भाजपा के खाते में चली गईं। यह सीट गुप्तेश्वर पांडेय के नाम जुड़ने के कारण देश भर में चर्चा में आयी ही थी कि अब यहां के भाजपा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी की शराब पीती तस्वीर वायरल होने के कारण चर्चा में आ गईं है।
ध्यान रहे कि नए शराबबंदी कानून के तहत बिहार में शराब पीना, शराब रखना या शराब लना लेजाना प्रतिबंधित तो है ही साथ ही एक अपराध भी है। आपको यह भी याद दिला दें के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम विधायकों के साथ असेम्बली में शराब का सेवन ना करने की शपथ भी ली थी।
ऐसे में विधानसभा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी की शराब पीती तस्वीर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कानूनी दबिश बढ़ सकती है।
हालांकि यह तस्वीर कहां की है इसकी प्रामाणिकता की गारंटी नौकरशाही डॉट काम के पास नहीं है।